अब उत्तर प्रदेश भी हुआ ऑनलाइन,सभी डाकघर जुड़े CSI से।

उत्तर प्रदेश परिमंडल के सभी डाकघर अब ऑनलाइन हो गए हैं।जी हाँ!!!अब इन डाकघरों में सारा कार्य ऑनलाइन होगा।सब डाकघर अब CSI कोर सिस्टम इंटीग्रेटर से जुड़ गए हैं।

20 नवंबर को अंतिम चरण में सभी 2301 डाकघर तकनीकी के क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं।CSI प्रारम्भ होने के पश्चात ग्राहकों के लिए सभी सेवाओं के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध होगा जिससे कि कोई भी कार्य कराने में आसानी होगी।उक्त मौक़े पर मुख्य अतिथि श्री वी पी सिंह मुख्य महाडाकपाल उत्तर प्रदेश ने CSI से बनी हुई रसीद ग्राहकों को प्रदान की।
लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक डाकघरों में भिन्न भिन्न सॉफ्टवेयर में काम होता था अब CSI से एक ही प्लेटफॉर्म पर सारा कार्य त्वरित और सुव्यवस्थित होगा।इस अवसर पर विभिन्न कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

SOP - Postman Mobile Application-Android

How to Configure BSNL Broadband Modem and Router for WiFi and WLan