इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक
दोस्तों इंडियापोस्ट पेमेंटस बैंक काफी जगह शुरू हो गया है और कुछ जगह पर भी जल्द ही आरम्भ होने जा रहा है।आप सभी को पता है कि डाकघरों की पहुँच भारत के कोने कोने तक है,चाहे वह लाहुल
स्पिति का हिक्किम (दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर) हो या फिर कन्या कुमारी हो।किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में डाकघर ने अहम भूमिका निभाई है और यह भूमिका अब इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के द्वारा और भी महत्वपूर्ण होने वाली है।
स्पिति का हिक्किम (दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर) हो या फिर कन्या कुमारी हो।किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में डाकघर ने अहम भूमिका निभाई है और यह भूमिका अब इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के द्वारा और भी महत्वपूर्ण होने वाली है।
तो आइए बात करते हैं IPPB के बारे में,इसकी सबसे बड़ी खासियत यह कि आपको अब बैंक या डाकघर में जाकर लाइन में लगने की जरूरत नही है।अब आपका डाकिया आपके घर आकर ही आपको पैसे देगा।सिर्फ एक अंगूठा लगाने भर से आपकी ट्रांजेक्शन हो जाएगी।यह उन लाखों करोड़ों लोगों के लिए वरदान है जिनके आस पास या गांव में बैंक की सुविधा नही है।इसमें अगर कोई कम पढ़ा लिखा हो तो वो भी आराम से अपना खाता चला सकता है। इसमें पेपरलेस वर्क है ना तो कोई फॉर्म भरना सिर्फ एक QR कार्ड होता है जिसे पेश करके और अंगूठा लगाके अपना बैंकिग का कार्य किया जा सकता है।
IPPB में बीमे की सुविधा भी उपलब्ध है।निःसंदेह ही IPPB आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रो के लिए एक वरदान साबित होगा।
Comments
Post a Comment