जानिए रॉयल मेल के पोस्टमैन की जॉब के बारे में,उनकी सैलरी के बारे में।
दोस्तों सुप्रभात।ठंड की इस सुबह में आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर चाय और बिस्कुट के साथ।तो आज हम आपको बताने वाले है रॉयल मेल के पोस्टमेन की जॉब के बारे में,कैसी होती है उनकी जॉब!!
आप सबको ये तो पता होगा कि पोस्टमैन का कार्य घर घर चिट्ठी बाटने का होता है।तो आइए शुरू करते हैं।
रॉयल मेल यूनाइटेड किंगडम की डाक वितरण की कंपनी है,तो यहां पोस्टमैन की नौकरी शुरू होती है सुबह के 5.30 बजे।जी हां!!!सुबह के 5.30 बजे काम शुरू होता है और उसके बाद पार्सल और चिट्ठियों की छटाई होती है।उनके पास 16 किलोग्राम तक 3 या 4 थैले हो सकते हैं उसके लिए साईकल की जरूरत होती है ।और जो बहुत बड़े पार्सल होते हैं उनका वितरण वैन द्वारा किया जाता है।
अगर उनके working hours की बात की जाए तो उसका समय सुबह 5.30 से लेकर दोपहर के 1 बजे तक होता है।
अब बात आती है उनकी सैलरी की,नए लगे हुए व्यक्ति की सैलरी 257 पाउंड होती है।उसकी बाद यह एक दो साल के बाद और बढ़ जाती है।इसके अतिरिक्त उन्हें ओवरटाइम भी मिलता है।
रॉयल मेल में पोस्टमैन का कार्य करने के लिए आपके पास एक ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और बस आपको एक एप्टीट्यूड टेस्ट पास करना होता है।तो दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं।
Comments
Post a Comment