डाक' बाबू को गच्चा देकर बैंक से 11 लाख रुपये ले उड़ा बच्चा, घटना CCTV में कैद

Robbery with Postal employee


हरियाणा के फरीदाबाद से सटे पलवल जिले में सोमवार को स्टेट बैंक में रुपये जमा करने आए पोस्ट ऑफिस कर्मचारी को गच्चा देकर एक बच्चा 11 लाख रुपए उड़ाकर ले गया। बच्चे की यह पूरी करतूत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर बच्चे और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पोस्ट ऑफिस का एक कर्मचारी ग्राहकों के रुपयों को सोमवार दोपहर स्टेट बेंक मैं जमा करने आया था। वह रुपयों से भरे बैग को लेकर काउंटर पर बैंक कर्मचारी से बात करने लगा, इसी बीच वो चोर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। बैंक में 11 लाख रुपये चोरी होने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्ट ऑफिस और बैंक कर्मचारियों से बात करने के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली, जिसमें चोरी कर भागते बच्चों की पूरी करतूत कैद हो गई है। 
बताया जा रहा है कि बच्चे ने अपने दो साथियों की मदद से 11 लाख रुपयों से भरे उस बैग को चोरी कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू करदी है।
Source :-https://livehindustan.com/

Comments

Popular posts from this blog

SOP - Postman Mobile Application-Android

Ten Ways to Help Your Customers Get Serious About Passwords